पत्नी ने लगाया विजय का तिलक, धामी का नामांकन से पहले रोड शो
चंपावत। पत्नी ने विजय का तिलक लगाकर सीएम धामी को चंपावत उपचुनाव में नामांकन करने के लिए रवाना किया। इससे पहले उन्होंने चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर खटीमा में सोमवार सुबह पूजा-अर्चना की और महादेव को जलाभिषेक किया। इसके बाद वह चंपावत उपचुनाव में नामांकन करने को रवाना हो गये। उनके साथ विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी मेयर जोगिंदर रौतेला, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रेम सिंह मीणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। पत्नी ने उन्हें इस चुनावी रण में विजयी होने का आश्वासन भी दिया।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
धामी का पहला राजनीतिक दौरा भी चंपावत का
धामी अपनी चुनावी राह को आसान बनाने में लगे हैं। मुख्यमंत्री की सीट संभालने के बाद से ही उनकी नजर चंपावत पर लगी है। इसी के तहत उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना पहला राजनीतिक दौरा भी चंपावत का ही किया था। तभी से उनके चंपावत से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गयीं थी।
कई दिग्गज पहुंचे चंपावत
रविवार को प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मंत्री रेखा आर्या, सौरभ बहुगणा, चंदन राम दास, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल सभी लोग उनके नामांकन में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह बनबसा से चम्पावत तक वाहन के जरिए पहुंचेंगे। 55 विधानसभा होने के कारण पूरे रास्ते में 55 जगह उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। चंपावत सीट पर भाजपा लगातार दो बार जीत कर चुकी है। भाजपा के मीडिया प्रभारी ने दावा किया है इस बार भाजपा रिकार्ड जीत दर्ज कर सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कर देगी।
96,016 वोटर करेंगे धामी के भाग्य का फैसला
31 मई को होने वाले उपचुनाव में 96.016 वोटर 151 बूथों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस मेहरा का कहना है कि चंपावत सीट में 50,057 पुरुष और 45,959 महिला मतदाता हैं।