पति-पत्नी के झगड़े में चार माह की बच्ची की मौत
उत्तरकाशी। पति-पत्नी के झगड़े में चार माह की मासूम की मौत हो गयी। मोरी थाना पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा अक्सर होता रहता है, लेकिन कभी-कभी यह इतना खतरनाक मोड़ ले लेता है कि इसके दुखद परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सामने आया है। पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति पर गुस्सा इतना हावी हुआ कि उसन अपनी ही मासूम बेटी को जमीन पर पटक दिया। जमीन पर पटकते ही चार माह की मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी। मोरी थाना पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती मोरी ब्लाक के कुनारा गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। इसी बीच चार माह की बच्ची जब रोने लगी तो महिला ने उसे दूध पिलाने के लिए उठा लिया। पति ने गुस्से में आकर मासूम को जमीन पर पटक दिया।
पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पति पर आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी पत्नी की गोद से चार माह की बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया था। इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की। मोरी थाना पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।