सड़क हादसे में महिला कांस्टेबिल की मौत, कई घायल
नैनीताल। सड़क हादसे में महिला कांस्टेबिल की मौत हो गयी है। बारातियों से भरी टैंपो ट्रैवलर और स्कूटी आमने-सामने टकरा गये। टैंपो ट्रैवलर सड़क किनारे पलट गया और महिला स्कूटी सहित खाई में गिर गयी, जहां उसकी मौत हो गयी। हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। वहीं टैंपो ट्रैवलर में छह बाराती सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गयी। इसके अलावा एक बाइक सवार जवान भी इस हादसे का शिकार हुआ है।
प्राप्त सूचना के अनुसार काठगोदाम से हैड़ाखाल जाते समय बारातियों से भरे टैंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के कारण उसने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला वाहन समेत गहरी खाई में जा गिरी। शुक्र रहा कि टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरने से बच गया, नहीं तो और बड़ा हादसा होता। टैंपो ट्रैवलर सड़क किनारे एक पेड़ पर अटक गया। हादसे होते ही लोगों में चीख-पुकार मच गयी।
हादसे में मृतका की शिनाख्त काठगोदाम में तैनात आरपीएफ की महिला सिपाही रेणु की रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला कांस्टेबिल रेणु के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बाइक सवार बृजलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा टैंपो ट्रैवलर सवार बारातियों का इलाज सुशीला रोहतगी तिवारी अस्पताल में किया जा रहा है।