बाबी पंवार ने युवाओं को एक घंटे तक समझाया, आखिरकार नानुकुर के बाद धरना स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के समझाने पर शहीद स्मारक पर नौ फरवरी से चल रहा युवाओं का धरना स्थगित हो गया। बॉबी वहां पर न्यायालय की अनुमति लेकर पहुंचे थे। पहले तो युवा उठने के लिए तैयार नहीं हुए, लेकिन करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद युवाओं ने आखिरकार धरने से उठने का निर्णय लिया। अब महासंघ मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है। https://sarthakpahal.com/
बड़ी मुश्किल से माने आंदोलनकारी युवा
बॉबी पंवार शुक्रवार को जमानत की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए न्यायालय पहुंचे थे। पंवार ने शहीद स्मारक पर जाने की बात कही तो पुलिस सतर्क हो गई। शर्त के अनुसार, वह बिना अनुमति के धरने पर नहीं जा सकते थे। ऐसे में बॉबी पंवार ने न्यायालय से पूछा तो उन्हें मौखिक अनुमति मिल गई। शर्त यह थी कि वह युवाओं को समझाएंगे और उन्हें धरने से उठाएंगे। मगर युवाओं ने यह कहते हुए धरने से उठने से मना कर दिया कि उनकी मांगें अभी पूरी नहीं हुई हैं। इसके बाद बॉबी ने युवाओं के साथ शहीद स्मारक पर ही बैठक की। करीब एक घंटे बाद उन्हें उठने और आंदोलन जारी रखने पर मनाया गया।
एकता विहार नहीं जाएंगे, दूसरी जगह के लिए मांगेंगे अनुमति
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि धरना अभी स्थगित हुआ है। प्रशासन उन्हें एकता विहार में धरने पर बैठने के लिए मना रहा था। लेकिन, वे एकता विहार नहीं जाएंगे। अब किसी अन्य जगह के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी जाएगी।
अभी हमारी पूरी मांगे नहीं मानी गई हैं। हमने धरना स्थगित किया है। अब निर्णायक आंदोलन के लिए तैयारी की जा रही है। हमारे आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने पूरा प्रयास किया लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े हैं।
बॉबी पंवार, अध्यक्ष, उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ