उज्जैन। शराबी की गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी मिली है। जिसमें शराबी ने दो क्वार्टर शराब पीने के बाद भी नशा नहीं होने की बात कही है। उन्होंने शराब में मिलावट की बात कही और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर न्याय मांगा है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक रोचक मामला सामने आया है। एक आदमी ने शराब में मिलावट की शिकायत गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर दी है। शराबी ने ठेकेदार पर शराब में मिलावट के साथ ही खद के आर्थिक नुकसान की बात कही है। उसका कहना है कि वह 20 साल से शराब पी रहा है। उसने शराब में पानी मिलाने और उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
दरअसल उज्जैन निवासी लोकेंद्र सोठिया ने क्षीर सागर में स्थित एक शराब दुकान से चार क्वार्टर देशी शराब खरीदी। दो क्वार्टर पीने के बाद भी उसे जब नशा नहीं हुआ तो वह दुकानदार के पास पहुंचा और शिकायत की, जिस पर दुकानदार ने उसे चेतावनी देते हुए कहा कि तुम जो कर सकते हो कर लो। दुकानदार की धमकी के बाद लोकेंद्र ने शिकायत करने का निश्चय किया। उसने आबकारी विभाग में भी इसकी शिकायत की है।
लोकेंद्र का कहना है कि मैं ठेकेदार पर इसलिए कार्रवाई चाहता हूं कि जो मेरे साथ हुआ, अन्य किसी के साथ न हो। उन्होंने कहा कि वे 20 साल से दारू पी रहे हैं, इसलिए उन्हें इसमें मिलावट की जानकारी हो गयी।