तेज तूफान के कारण सैकड़ों नाव आपस में टकराई
नई टिहरी। तेज तूफान के कारण सैकड़ों नाव के आपस में टकराने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। टिहरी बांध में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब तेज तूफान के कारण झील में सैकड़ों नाव आपस में टकरा गईं। तूफान इतना तेज था कि वहां खड़ी 105 नाव आपस में टकराई गयीं और करीब पचासों नावों के इंजन में पानी भरने से नावों को काफी नुकसान होने का अनुमान है। इस बीच लहरों में चार पर्यटकों को एक नाविक ने अपनी जान जोखिम में डालकर मुश्किल से बचा लिया।
जब तेज तूफान आया तो उस समय गुजरात के चार पर्यटक विकेंद्र सिंह, कमली देवी, समित्रा देवी और कमल सिंह तेज लहरों में फंस गये। पर्यटकों की जान मुश्किल में नाविक पवनदीप ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें किनारे लाकर बचाया
उन्होंने बताया कि इस दौरान बोटिंग कर रहे गुजरात के चार पर्यटक विकेंद्र सिंह, कमली देवी, कमल सिंह और सुमित्रा देवी तेज लहरों में फंस गए। पर्यटकों को मुसीबत में देख बोट चालक पवन दीप ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें किनारे लाकर बचाया।
बोट यूनियन के संरक्षक पंवार और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) से मौके का निरीक्षण कर नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। इस बाबत पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने कहा कि तेज तूफान आने से कोटीकालोनी झील किनारे स्थित बोटिंग प्वाइंट पर बोटों को काफी नुकसान हुआ है। जल्द ही मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया जाएगा।