यूपी के छठे चरण में कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा

लखनऊ। यूपी के छठे चरण के चुनाव की धरती पर इस बार हुए प्रयोगों और उनके परिणामों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। खासतौर से तब जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा के सत्तारूढ़ होने के बाद हुए परिवर्तनों और प्रयोगों को करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मैदान में खुद परीक्षा दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के छठे चरण में गोरखपुर शहर से आज अपना वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा सत्ता में वापसी की रिकार्ड बनाएगी। जनता जनार्दन में भाजपा के प्रति चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। यह आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सुशासन की स्थापना के लिए मतदान करें।
हर दल को मिला यहां की जनता का साथ
इस धरती की पहचान अलग ही है। सनातन संस्कृति के केंद्र में रही भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या की धरती से पौराणिक और आध्यात्मिक रिश्ता रखने वाले तमाम योगियों, ऋषी-मुनियों, दार्शनिकों, साहित्यकारों की जन्म व कर्मभूमि से काफी ऊर्जावान होती चली गई। ऐसे में सबकी जुबान पर 2022 के नतीजों में इस इलाके की भूमिका का सवाल गूंजना स्वाभाविक है।
डोईवाला में नवविवाहिता की हत्या मामले में उत्तराखंड महिला आयोग सख्त
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/