टिहरी झील के दलदल में फंसा आदमी, जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी
देहरादून। टिहरी झील के रेतीले दलदल में एक आदमी फंसा हुआ है। उसको बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। हेलीकाप्टर की मदद भी ली जा रही है। मौके पर एसडीआरफ की टीम पहुंच गई है। वहीं सीएम कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है। ग्रामीण बहुत खतरनाक जगह फंसा है वहां हेलीकॉप्टर के अलावा और कोई जा ही नहीं सकता।
चिन्यालीसौड के पास मणि गांव का एक ग्रामीण दलदल में फंस गया। उसे बचाने के लिए यहां बड़ी संख्या पहुंचे ग्रामीण अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे थे, लेकिन आखिर में मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर एसडीआरएफ को भेजा गया। एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई है, लेकिन दलदल में फंसे ग्रामीण को निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण है।
शनिवार को टिहरी झील के रेतीले दलदल में फंसा ग्रामीण युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। एसडीआरफ मौके पर पहुंच गई है। वहीं सीएम कार्यालय को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। ग्रामीण जहां फंसा है वहां हेलीकॉप्टर से ही पहुंचा जा सकता है।रस्सी की मदद नहीं ली जा सकती है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कराने की मांग की। उम्मीद है कि कुछ ही देर में सीएम कार्यालय भी मामले का संज्ञान लेगा।