मसूरी में ट्रैक्टर ट्राली पर पेड़ गिरने से सात लोग दबे, दो गंभीर
देहरादून। मसूरी में ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर आंधी तूफान के चलते पेड़ गिर गया, जिस कारण सात लोगों की जान बाल-बाल बची, हालांकि अभी भी दो लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने घायलों को किसी तरह सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
सोमवार शाम को अचानक मौसम बदलने से तेज हवाओं के कारण देहरादून में कई जगह पेड़ गिरने का समाचार है। ओल्ड मसूरी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पेड़ गिरने से उसमें सवार बिजली विभाग के ठेकेदार के सात कर्मचारी दब गए। जिनमें दो की हालत गंभीर है। इसके अलावा आईटी पार्क सहित अन्य कई जगह भी पेड़ गिरने का समाचार मिला है।
राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पेड़ कोटहाल गेट के पास, जबकि दूसरा पेड़ डीआईटी के पास गिरा। इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा। वन विभाग, पुलिस फायर सर्विस ने पेड़ काटने का काम शुरू किया। करीब घंटे भर बाद यातायात के लिए रास्ता सुचारू किया गया। दो लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने पेड़ की शाखाओं को काटकर बाहर निकाला। घायलों का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक आदमी को आईसीयू में जबकि दूसरा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
पेड़ काटने का किया था विरोध
जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान के बीच जो पेड़ मसूरी रोड पर गिर गया था वह सूखा और खोखला हो चला था। वन विभाग इस पेड़ को काटने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पर्यावरण प्रेमियों ने इन पेड़ों को काटने का विरोध किया, जिसकी वजह से इन पेड़ों को काटा नहीं जा सका।