रुद्रप्रयाग। केदारनाथ के नंदी से कुत्ते के आशीर्वाद लेने को लेकर हायतौबा मची हुई है। मंदिर समिति का कहना है कि यात्री के इस कृत्य से श्रद्धालुओं की भावनाओं पर चोट पहुंची है।
केदारनाथ में दो दिन पूर्व पहुंचे एक यात्री के अपने कुत्ते के पंजों से मंदिर परिसर में स्थापित नंदी की मूर्ति को स्पर्श कराकर पूजा करने के मामले में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पुलिस को तहरीर दी है।
केदारनाथ चौकी में दी तहरीर में मंदिर समिति के कार्यधिकारी आरसी तिवारी का कहना है 17 मई को एक यात्री अपने कुत्ते के साथ मंदिर पहुंचा था। मंदिर परिसर में नंदी की प्रतिमा को उसने कुत्ते के पैरों से स्पर्श कराया और पूजा फिर की, जो बहुत ही आपत्तिजनक है। यात्री के इस दुर्व्यवहार से देश विदेश से आए तमाम भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस तरह की घटनाएं भविष्य में दोबारा न दोहराई जाएं, इसके लिए संबंधित यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
इधर, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि केदारनाथ में जो भी हुआ, वह उचित नहीं है। देश-विदेश के श्रद्धालु आस्था व श्रद्धा के साथ धाम में पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक यात्री द्वारा अपने कुत्ते के पैरों से नंदी की प्रतिमा को स्पर्श कराना धार्मिक भावनाओं का अपमान जैसा है। कार्यधिकारी आरसी तिवारी ने श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने पालतू जानवरों के साथ मंदिर में न आएं।
बता दें कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक यात्री के साथ उसका विदेशी नस्ल का पालतू कुत्ता था। यात्री ने कुत्ते के दोनों पैरों से नंदी की प्रतिमा को स्पर्श कराया और वहां मौजूद पुजारी ने कुत्ते को तिलक भी लगाया। वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया। यह यात्री यूट्यूब पर वीडियो बनाता है।