श्रीनगर गढ़वाल। शराबी ड्राइवर ने चारधाम यात्रा करने के लिए 35 तीर्थयात्रियों की जान आफत में डाल दी। उत्तरकाशी के गंगोत्री यमुनोत्री दर्शन करने के बाद शराबी ड्राइवर यात्रियों को लेकर चिन्यालीसौड़ पहुंचा और वहां पर उसने जमकर शराब पी। पुलिस चेकिंग के दौरान चालक को गिरफ्तार कर बस सीज कर दी गयी।
चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों की जान बच गयी। शराबी ड्राइवर जैसे तेसे देर शाम बस को 150 किमी. दूर चिन्यालीसौड़ लेकर पहुंचा। कलियासौड़ में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया। यात्रियों को तत्काल दूसरे वाहन में बैठाकर अगस्त्यमुनि केदारनाथ की ओर रवाना किया गया। यात्रियों द्वारा बस को ऋषिकेश से चारधाम यात्रा के लिए बुक की गयी थी।
कलियासौड़ चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने उत्तरकाशी की ओर से आ रही यात्री बस यूके14 पीए0148 को रोका तो चालक शराब के नशे में धुत पाया गया। वह सड़क पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। पुलिस भी उसकी हालत देख हैरान थी। पूछताछ काटल टकोली गांव थाना कीर्तिनगर निवासी बस चालक राहुल उप्रेती ने बताया कि उसने चिन्यालीसौड़ में शराब पी थी।
इतने नशे में होने के बाद भी ड्राइवर कहीं चेकिंग में नहीं पकड़ा गया। यात्रियों से भरी बस को पहाड़ के खतरनाक टेढ़े मेढ़ रास्तों में शराब पीकर चलाना कितना खतरनाक है, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। सभी तीर्थयात्री दक्षिण भारत के हैं। भगवान का शुक्र है कि सभी तीर्थयात्रियों की जान बच गयी।