खिर्सू के इंटर कालेज ढामकेश्वर के प्रधानाचार्य निलंबित, बीईओ आफिस अटैच

पौड़ी। खिर्सू के इंटर कालेज ढामकेश्वर के प्रधानाचार्य को वित्तीय अनयमितता, आदेशों की अवहेलना, बना अवकाश विद्यालय छोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबित प्रधानाचार्य को बीईओ खिर्सू कार्यालय संबद्ध कर दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन ने सीईओ पौड़ी की संस्तुति के बाद प्रधानाचार्य का नलंबन आदेश जारी कर दिया है।
खिर्सू के इंटर कालेज ढामकेश्वर के प्रबंधक ने बताया कि प्रधानाचार्य अरविंद नेगी ने विद्यालय की संचायिका निधि में वित्तीय अनियमितताएं की हैं। 5-6 साल पूर्व रिटायर कर्मचारियों के अवशेष बिलों में धांधली की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहाकि प्रधानाचार्य बिना छुट्टी के ही स्कूल छोड़ देते हैं।
प्रबंध समिति के आदेशों को नहीं मानते: मैनेजर
प्रबंध समिति के आदेशों का भी वह बराबर उल्लंघन करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी जानकारी प्रबंध समिति ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के सम्मुख रखी थी। सीईओ की संस्तुति मिलने के बाद प्रबंध समिति ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर, बीईओ कार्यालय खिर्सू अटैच कर दिया गया है।
आरोपों की जांच होनी चाहिए: प्रधानाचार्य
उधर, निलंबित प्रधानाचार्य अरविंद नेगी का कहना है कि न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध इंटर कालेज ढामकेश्वर में प्रबंध समति का गठन किया गया है, जिसकी शिकायत एक साल पहले ही विभागीय अधिकारियों से की जा चुकी है। उनका आरोप है कि प्रबंध समिति अवैध तरीके से कार्य कर रही है। समिति के पंजीकरण का नवीनीकरण भी नहीं हुआ है।
प्रबंध समिति पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप
प्रधानाचार्य का कहना है कि प्रबंध समिति लगातार विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। नेगी ने कहा कि मेरी पदोन्नति, सत्रांत लाभ और अन्य के सुरक्षित करियर प्रोन्नयन प्रबंध समिति ने रोकी है। उन्होंने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने प्रबंध समिति को अवैध बताते हुए उसे तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।