जींद (हरियाणा)। हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर जा रहे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के 23 लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित करने आए थे। मंगलवार सुबह जब सभी लोग घर लौट रहे थे, तभी जींद चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टाटा एस गाड़ी ट्रक से टकरा गयी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी हिसाल जिले के गांव नारनौंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जींद के गांव कंडेला के निकट जींद चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टाटा एस गाड़ी कैथल की तरफ जा रहे ट्रक से टकरा गई| ट्रक के आमने सामने भिड़ने से छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। मृतक और घायल सभी हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित घर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मरने वालों में नाननौंद निवासी चन्नो (45), शीसपाल (39), अंकुश (15), धन्नो (70), सूरजी (65) और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके अलावा 17 लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की की टीम मौके पर पहंुची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को शवों और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
घायलों के अनुसार पिछले दिनों नारनौंद निवासी प्यारेलाल की मौत हो गयी थी। सोमवार को परिवार के सभी लोग टाटा एस गाड़ी लेकर उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार गये थे। मरने वालों में एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं।