उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

आप से निकले ‘फुस्सी बम’ को भाजपा ने अपनी ‘रायफल’ में किया लोड

Listen to this article

देहरादून। आप से निकले फुस्सी बम कर्नल अजय कोठियाल और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं। विधानसभा चुनाव में आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कोठियाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी और वरिष्ठ नेता मदन कौशिक की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आप से निकले फुस्सी बम कोठियाल को भाजपा अपनी रायफल में लोड कर क्या जताना चाहती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा। कोठियाल ने केजरीवाल को भेजे इस्तीफे में कहा कि वर्तमान में जिसतरह से संगठन चल रहा है, उससे लगता है कि उत्तराखंड में आप का कोई भविष्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि मेरा त्यागपत्र पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिया है। आप के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहाकि भावावेश में लिए गए निर्णय सही गलत दोनों ही होते हैं। अगर निर्णय गलत हो तो उसे सुधारना समझदारी है। वे बोले आज का निर्णय महत्वपूर्ण है, क्योंकि अव वह अपनी सोच के अनुसार सही जगह पहुंच गए हैं।

विधानसभा चुनाव में मिली थी करारी हार
दरअसल चुनाव में भारी भरकम प्रचार के बावजूद आप को केवल 3.3 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कोठियाल की गंगोत्री से जमानत जब्त हो गयी थी। सीधे सपाट चुनाव की वजह से वे नेताओं से ठीक से समन्वय स्थापित नहीं कर पाए। कुल मिलाकर केजरीवाल के रोड शो, रोजगार गारंटी, मुफ्त बिजली पानी के वादे के बाद भी मतदाता आप से दूर ही रहे।

केदारनाथ आपदा में किया था सराहनीय कार्य 
जून 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद केदार धाम के पुनर्निर्माण में कर्नल कोठियाल की महति भूमिका रही थी। रिटायरमेंट के बाद वे युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण में जुटे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button