छात्र गुटों में रंजिश के कारण बीच चौराहे युवक की पीट-पीटकर हत्या
बाजपुर। छात्र गुटों में चली आ रही रंजिश के कारण बाजपुर में छात्र की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। एसपी चंद्रमोहन ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। घटना के संबंध में मृतक छात्र के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छात्र गुटों के बीच चली आ रही रंजिश के कारण पांच-छह नकाबपोशों ने एक युवक को घेरकर मुडिया तिराहे पर बीच चौराहे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर भाग गये। दुकानदार घायल को बेहोशी की हालत में को ई-रिक्शे मेंसीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विशाल दिल्ली में फोटोग्राफी का काम करता था।
हत्या की सूचना पर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, एसआई राकेश कठायत व भगवान गिरी गोस्वामी आदि भी सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिवार वालों का कहना है कि विशाल का कुछ समय पहले एक स्कूल के छात्रों से विवाद हुआ था और उसके बाद छात्रगुटों में कई बार भिड़ंत हुई थी। इस मामले में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस भर्ती के लिए घर आया था विशाल
केलाखेड़ा निवासी विशाल उत्तराखंड पुलिस की भर्ती के लिए एक हफ्ते पहले घर आया था। रुद्रपुर में वह पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा दे चुका था। विशाल बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है। आक्रोशित परिजनों ने विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं संग कोतवाली का घेराव और वारदात के खुलासे की मांग को लेकर हंगामा किया।
विशाल हत्याकांड में पांच आरोपियों का हाथ होने की संभावना है। इनमें से तीन बाजपुर के हैं, जबकि एक यूपी निवासी है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -चंद्रमोहन सिंह एसपी, काशीपुर।