उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

देर रात पुलिस और बदमाशों में फायरिंग, एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल

Listen to this article

हरिद्वार। देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच रानीपुर थाने के शिवालिक नगर में मुठभेड़ हो गई, जिसमें एस पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया है। हमलावर पुलिस से अपने साथियों को छुड़ाने में कामयाब रहे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

चेतक सवार पुलिसकर्मी प्रीतपाल और विजयपाल रात गश्त पर थे। उन्होंने गश्त के दौरान एक कार के पास दो संदिग्ध युवकों को खड़ा देखा तो सिपाहियों ने उन्हें पूछताछ के लिए पकड़ लिया। पुलिसकर्मी पूछताछ के लिए उन्हें कोतवाली ले पाते, इससे पहले ही पास में मौजूद उनके दो साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। और पुलिस के कब्जे से अपने दोनों साथियों को छुड़ा ले गए। देर रात पुलिस और बदमाशों की हुई घटना रानीपुर थाने के शिवालिक नगर इलाके की है।

पुलिसकर्मी प्रीतपाल की आंख पर गंभीर चोट लगी है, जबकि दूसरे दूसरा पुलिसकर्मी भी घायल है। पुलिसकर्मियों के घायल होने पर चारों आरोपी फरार होेने में कामयाब रहे। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सारे आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

प्रीतपाल को आंख पर गंभीर चोट के कारण प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। इधर बदमाशों की चेकिंग के लिए सघन अभियान चलाया गया, तो वे ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भी दिखाई दिए। दारोगा ने जब उन्हें पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी और नौ दो ग्यारह हो गए। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान के अनुसार संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

https://sarthakpahal.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button