देहरादून। अब 100 रुपये में जल संस्थान पानी का कनेक्शन देने जा रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि इस योजना के लिए शासनादेश आ गया है। लोगों ने कनेक्शन लेने शुरू भी कर दिए हैं। उन्होंने कहा था कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सामने बिजली से ज्यादा दिक्कत पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है।
जल संस्थान की नई योजना के तहत अब 100 रुपये में गरीब अपने घर में पानी का कनेक्शन ले सकते हैं। जल संस्थान ने यह योजना निर्धन और बीपीएल परिवार के लोगों के लिए है। पात्र लोगों ने आवेेदन करने शुरू कर दिए हैं।
शहरी क्षेत्र में लोगों के सामने बिजली से ज्यादा पानी की दिक्कत आती है। मध्यमवर्ग का परिवार तो सबमर्सिबल, हैंडपंप लगाकर पानी की समस्या से निपट लेता है, जबकि निर्धन परिवार का गर्मियों के साथ मौसम की मार भी झेलता है। कनेक्शन लेने के लिए एक निर्धन परिवार एक साथ करीब चार हजार रुपये नहीं जुटा पाता है।
इस स्थिति को भांपते हुए जल संस्थान ने निर्धन और बीपीएल परिवारों के लिए कनेक्शन योजना शुरू की है। इसके तहत निर्धन वर्ग का परिवार मात्र 100 रुपये में पानी का कनेक्शन ले सकता है। हालांकि इसके लिए व्यक्ति को पात्र होना जरूरी है। इसमें व्यक्ति के पास बीपीएल कार्ड के साथ ही आवास अधिकतम 1000 स्क्वायर फीट से कम होना चाहिए।
एससी एसटी को भी कनेक्शन में छूट
जल संस्थान की ओर से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को भी नया कनेक्शन लेने में छूट दी जा रही है। यदि इस वर्ग का कोई व्यक्ति कनेक्शन लेना चाहता है तो वह जल संस्थान में आकर सभी दस्तावेज जमा कर छूट प्राप्त कर सकता है। हालांकि इस वर्ग को कनेक्शन में छूट लेने के लिए जाति प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य होगा।