उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

रिश्वत लेने वालों की अब खैर नहीं, 64 मामलों की विजिलेंस जांच शुरू

Listen to this article

देहरादून। रिश्वत लेने वाले अफसर अब होश में आ जायें, क्योंकि ऐसे 64 भ्रष्ट अफसरों पर सीएम पोर्टल द्वारा शिकायत मिलने पर विजिलेंस जांच शुरू कर दी गयी है। इनमें से पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रैक कर लिया गया है। 27 शिकायतों के संबंध में सूचनाएं इकट्ठी की जा रही हैं।

पिछले दो महीने में डेढ़ सौ लोगों से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने रिश्वत देने की मांग की है। इन भ्रष्ट कर्मियों से परेशान होकर लोगों ने एंटी करप्शन नंबर 1064 पर शिकायत की है। ये नंबर अभी दो महीने पहले ही शुरू किया गया था ताकि यदि कोई सरकारी कर्मी किसी से रिश्वत की बात करता है तो उसकी शिकायत दर्ज की जा सके। इस दरम्यान इस नंबर पर साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों ने फोन किया, जिनमें से 14-15सौ से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं जो कई विभागों से संबंधित हैं।

रिश्वत लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की इन शिकायतों को मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर ट्रांसफर कर दिया है। विजिलेंस के इन शिकायतों की छंटनी करने पर 150 शिकायतें भ्रष्टाचार से संबंधित पाई गई थीं। विजिलेंश निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि ये काम के बदले रिश्वत की मांग करने संबंधी शिकायतें थीं। उन्होंने बताया कि इनमें से चार शिकायतें ऐसी हैं जिन्हें शासन को भेजा गया है, क्योंकि उन पर शासन की मंजूरी जरूरी है।

अमित सिन्हा ने बताया कि लोग भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत करने पर डरते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वे बाद में उन्हें परेशान करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे आने वाले समय में शिकायतकर्ताओं का सम्मेलन करेंगे। उन्हें सुरक्षा देने के संबंध में जानकारी देंगे, ताकि लोग आगे भी भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोलते रहें।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button