उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

नागरिक सुरक्षा कोर की छवि बेहतर बनाने हेतु मासिक बैठक आयोजित

Listen to this article

देहरादून, 7 फरवरी। निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून केवल खुराना (आई. पी. एस.) के कुशल नेतृत्व, पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारु रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु 7 फरवरी को श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर उत्तर प्रभाग की मासिक बैठक D.A.V. P.G. कॉलेज, देहरादून में आयोजित की गयी। बैठक में पोस्ट के वार्डनों ने हिस्सा लिया।

उक्त बैठक में वार्डनों द्वारा समाज में नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाने तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रचार-प्रसार हेतु नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस मनाने के लिए वार्षिक प्रोग्राम का आयोजन व्यापक स्तर पर किए जाने तथा राष्टीय पर्व में वार्डनों द्वारा प्रतिभाग करने हेतु सुझाव दिए गए। उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए।

वार्डेनों की यूनिफॉर्म तथा जैकेट का पुनः निर्धारण किए जाने का सुझाव वार्डनो द्वारा दिया गया, पोस्टों के लिए एक सरकारी कार्यालय हेतु स्थान का निर्धारण किए जाने का प्रस्ताव उक्त बैठक में रखा गया ताकि समय-समय पर पोस्टों की बैठकों का आयोजन आयोजन किया जा सके। पोस्टों के अनुसार माहवार स्वास्थ्य शिविर, पॉलिथीन उन्मूलन, प्लास्टिक उन्मूलन तथा पौध रोपण आदि का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए।

वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने हेतु जल्द से जल्द विशेष अभियान चलाकर समाज के प्रतिष्ठित तथा प्रभावशाली व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा संगठन से जोड़ने का काम वार्डनों द्वारा किया जाए तथा आई कार्ड बनाने आदि विषयों पर चर्चा की गई। वार्डनों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जो वार्डन सक्रिय नही हैं या नागरिक सुरक्षा में अपनी सेवाएं नही देना चाहते हैं उन्हें नागरिक सुरक्षा संगठन से पृथक किये जाने का सुझाव दिया गया। उपनियंत्रक महोदय द्वारा यह निर्देशित किया गया कि जो वार्डन उच्च पदों पर पदस्थ हैं तथा जिन वार्डनों की पदोन्नति की गई है वह जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करें तथा अपने अधीनस्थ वार्डनों का हौसला बढ़ाने का कार्य करें। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

इस बैठक में डॉ विश्व रमन, प्रभागीय वार्डन, महेश चंद्र गुप्ता, आई सी ओ, नीरज उनियाल, विनोद कुमार यादव, महेश चंद्र भट्ट, रविन्द्र मोहन काला, सभी आईसीओ, संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन(आ), आनन्द सिंह गुसाईं, डॉ. संजीव कुमार, यशपाल सिंह, श्रीमती बीना उपाध्याय, डॉ नैना श्रीवास्तव सभी पोस्ट वार्डन, डॉ. रीना वर्मा, उप पोस्ट वार्डन, प्रमोद कुमार राणा, दीपक चौहान, अवधेश कुमार त्रिपाठी, मनोज पाटिल, उमेश डोभाल, मनीष गर्ग, सर्वेश कुमार, नितिन रोक्सवैल, सभी सैक्टर वार्डन, रमेश चन्द्र शर्मा, सहायक उपनियंत्रक, ना.सु., अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक, ना.सु. तथा प्रवीन कुमार भारद्वाज, प्रभागीय लिपिक, ना.सु. उपस्थित रहे। अंत में डॉ. विश्व रमन, प्रभागीय वार्डन द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त कर उक्त मासिक बैठक का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button