जयहरीखाल आवासीय विद्यालय को बंद करने के विरोध में विधायक का घेराव
यमकेश्वर। जयहरीखाल आवासीय विद्यालय को बंद करने के विरोध में स्कूली छात्रों समेत अभिभावकों ने लैंसडाउन विधानसभा के विधायक दिलीप रावत का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना भी दिया। छात्रों ने कहा कि यदि छह जून तक आदेश निरस्त नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
शुक्रवार को सैलगांव में राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय के छात्रों ने जयहरीखाल से गूमखाल पहुंचकर विद्यालय को बंद करने का विरोध दर्ज किया। आक्रोशित छात्रों तथा उनके अभिभावकों ने विधायक दिलीप रावत का घेराव किया। विधायक दिलीप रावत महाविद्यालय के वार्षिक समारोहमें शामिल हुए थे। अभिभावकों ने सरकार की नीतियों पर आरोप लगाया कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। अभिभावकों ने कहा कि यदि विद्यालय बंद किया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
छात्रों ने कहा कि वे विद्यालय को कतई बंद नहीं होने देंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राइंका लैंसडौन अभिभावक संघ की अध्यक्ष निशा देवी, राजीव गांधी अभिनव विद्यालय की अध्यक्ष कविता देवी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष सर्वेश्वर प्रसाद, राखी, सूमा, माया, द्रोपदी, रंजना, अंजू, कविता और द्रोपदी सहित कई लोग शामिल रहे।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को जारी आदेशों में प्रदेश में संचालित राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गये हैं। जयहरीखाल में अटल उत्कृष्ट विद्यालय व राजीव गांधी अभिनव विद्यालय की दूरी अधिक है, इसलिए जयहरीखाल के राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को उसी परसर में संचालित राजकीय इंटर कालेज में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।