उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

आरोपी ने कबूला, गलत काम कराता था बुड्ढा, इसलिए मार डाला

Listen to this article

देहरादून। आरोपी ने कबूला कि बुड्ढा गलत काम कराता था, इसलिए उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना से एक दिन पहले भी युवक को इसी काम के लिए बुलाया गया था। पुलिस सच्चाई जानकर हैरान है।

दो अप्रैल को करनपुर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में सुरेंद्र का शव बरामद हुआ था। उनके पास एक बैग पड़ा था। पता चला कि बैग की तनी से गला घोटकर उनकी हत्या की है। पुलिस को पहले वहां मजदूरों पर शक हुआ, लेकिन सफलता नहीं मिली। मकान के पास  सीसीटीवी कैमरों में एक युवक जाता दिखा। पुलिस ने हुलिए के आधार पर उसकी तलाश की।

कुछ दिन पहले डालनवाला इंस्पेक्टर एनके भट्ट और उनकी टीम को पता चला कि युवक राजस्थान में रह रहा है। शनिवार को पुलिस टीम राजस्थान के भिवाड़ी पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल नगला फौजदार, भरतपुर बताया। आरोपी ने कबूला कि बुड्ढे की हरकतों के कारण उसकी हत्या हुई।

युवक ने बताया कि सुरेंद्र से उसकी सात साल पहले वृंदावन में जानपहचान हुई थी। उस समय सुरेंद्र घूमने को आए थे। पुलिस ने बताया कि राहुल बहुत नशा करता था। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर सुरेंद्र ने राहुल को अपने चंगुल में फंसाया।

राहुल पर 25 हजार इनाम घोषित था
पुलिस ने पिछले दिनों राहुल का गैर जमानती वारंट भी अदालत से प्राप्त किया था। इससे पहले उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका था। आरोपी को तलाशने में पुलिस को दो महीने लग गये।

दो अप्रैल को करनपुर में बुजुर्ग की हत्या के आरोप में राजस्थान से युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बुजुर्ग के बारे में बताया कि वह उससे गलत काम करवाते थे। इसी खुन्नस में उनकी हत्या कर दी। पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
-जन्मेजय खंडूडी, डीआईजी/एसएसपी देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button