डेढ़ साल से लापता कुक ने डीजीपी की पत्नी पर लगाया मारपीट का आरोप
देहरादून। डेढ़ साल से लापता चल रहा कुक ने डीजीपी की पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है। वह भी ऐसे समय जब चंपावत में विधानसभा की एकमात्र सीट के लिए कल यानि 31 मई को मतदान होना है। ये आरोप उत्तराखंड की राजनीति में क्या गुल खिलाता है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा, लेकिन इतना तो है कि इस मामले ने पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल जरूर पैदा कर दी है।
आरोप है कि दीपक उप्रेती ने पत्नी को पत्नी को डाक्टर को दिखाने की बात कही तो प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट और स्टोर मुंशी अकरम और दीवान अवकाश देने के बजाय दीपक उप्रेती को बंगले पर ले जाकर बुरी तरह पीट दिया।
यूकेडी के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इसकी शिकायत गृह मंत्री से लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी इस प्रकरण से अवगत कराया गया।
मारपीट के आरोप गंभीर हैं। राजपत्रित अधिकारी सीओ ऊधमसिंहनगर अभय प्रताप सिंह को मामले की जांच सौपी गयी है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि पिछले एक साल से कुक दीपक उप्रेती ड्यूटी से गायब था। वह अधिकारियों का नाम लेकर गुमराह कर रहा है।
-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंहनगर
प्राथमिक जांच में पता चला है कि दीपक उप्रेती बीते डेढ़ साल से एक भी दिन ऊधमसिंह नगर नहीं रहा। इस दौरान वह हल्द्वानी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, राजस्थान, दिल्ली आदि जगहों में रहा है। उनके बंगला या फिर उनकी पत्नी के पंतनगर स्थित मकान पर दीपक उप्रेती एक दिन भी ड्यूटी पर नहीं रहा। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि मारपीट किसने की है। शुरुआती जांच से पता चला है दीपक उप्रेती एक साल से प्रदेश के बाहर ही रह रहा था।
अशोक कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड