पौड़ी गढ़वाल जिले में अभी तक चार हजार राशन कार्ड सरेंडर
यमकेश्वर। पौड़ी गढ़वाल जिले में अभी तक विभिन्न योजनाओं में चार हजार राशनकार्ड सरेंडर हो चुके हैं। राशनकार्ड को लेकर सरकार ने कार्डधारकों को 31 मई तक का समय दिया हुआ है। कार्ड जमा करने के लिए कार्डधारक मुख्यालय से लेकर पूर्ति निरीक्षक दफ्तरों और राशन डीलरों के पास आ रहे हैं।
सरकार द्वारा दी गई तय समय सीमा के अंतर्गत पिछले दो सप्ताह में विभिन्न योजनाओं में 18 हजार से अधिक यूनिट अभी तक सरेंडर हो चुकी है। राशनकार्ड सरेंडर करने वालों में सबसे अधिक बीपीएल कार्डधारक हैं। अभी भी जिले में राशन कार्डों के जमा होने की प्रक्रिया चल रही है।
पौड़ी गढ़वाल जिले के जिलापूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि ब्लाक से लेकर सस्ता गल्ला और पूर्ति निरीक्षक कार्यालय और मुख्यालय पर कहीं पर भी कार्ड जमा किये जा सकते हैं। अभी तक राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत प्राथमिक परिवार के 2446 कार्ड यूनिट 10574, अंत्योदय के 523 यूनिट 1985 और राज्य खाद्य योजना के 1633 कार्ड यूनिट 5647 जमा हो चुके हैं। जिले के उपभोक्ताओं से अपील भी की गई कि यदि वह जिस योजना का लाभ ले रहे और वह उसके अपात्र है , तो अपना राशन कार्ड निर्धारित तिथि तक जमा करवाएं।
पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी जोगदंडे ने बताया कि जिले में अपात्र राशन कार्डधारक अपने कार्ड जमा कर रहे हैं। इसे अभइयान के तौर पर चलाया जा रहा है। शासन की ओर से तय सीमा तक कोई भी अपात्र राशनकार्ड धारक अपने कार्ड जमा करवा सकते हैं।