उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

डीसीएम और एम्बुलेंस की टक्कर में सात लोगों की मौत

Listen to this article

बरेली। डीसीएम और एम्बुलेंस की टक्कर होने से सात लोगों की जान चली गयी है। हादसा लखनऊ दिल्ली हाईवे पर मंगलवार को हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए घायलों को समुचित उपचार कराये जाने के दिशा निर्देश दिये हैं।

जानकारी के अनुसार बरेली जिले के फतेहगंज थाना इलाके में एंबुलेंस और कैंटर के बीच भीषण टक्कर हो गयी। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे की वजह एंबुलेंस चालक को नींद आना बताया जा रहा है। एंबुलेंस मरीजों को लेकर दिल्ली जा रही थी। इस घटना में चालक सहित एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

राममूर्ति अस्पताल से निकली थी एंबुलेंस
बरेली के भोजीपुरा स्थित राममूर्ति अस्पताल से मरीजों को लेकर यह एंबुलेंस सुबह दिल्ली के लिए निकली थी। जैसे ही एंबुलेंस चालक लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे के संखा पुल पर पहुंची तभी एंबुलेंस के चालक का संतुलन बिगड़ गया। लोकों का कहना है कि पहले एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई और फिर डीसीएम से भिड़ गयी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि एंबुलेंस के टुकड़े-टुकड़े हो गये। एंबुलेंस के चालक सहित मरीजों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों में आरिफ पुत्र खुर्शीद, खुर्शीद पिता नदीब खां नीवासी पीलीभीत, समीरन बेगम पत्नी खुर्शीद, समीर बानो आरिफ की बुआ, ड्राइवर मेहंदी खां पुत्र सूबे खां निवासी भोजीपुरा, मोहम्मद जफर पुत्र मोहम्मत अकील निवासी पहाड़गंज, जिला पीलीभीत हैं।

जैसे ही घटना की जानकारी सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा को मिली वह तत्काल घटनास्थल रवाना हो गये। वहां पहुंचते ही उन्होंने मृतकों की जानकारी एसएसपी सहित आला अधिकारियों को दी। इसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सजवाण सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button