कोटद्वार-दुगड्डा के बीच हाईवे पर आया हाथी, वाहन छोड़ चट्टान पर लपके त्रिवेंद्र

कोटद्वार। कोटद्वार-दुगड्डा के बीच हाईवे पर हाथी आने से वाहन सवार अपने वाहन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी फंस गये तो उन्होंने भी चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई। करीब आधे घंटे के ड्रामे के बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर किसी तरह हाथी को रास्ते से खदेड़ा।
बुधवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्ार आ रहा था। शाम के करीब 5-6 बजे कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूट गदेरे के पास अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। कुछ देर तो त्रिवेंद्र वाहन में ही बैठे रहे, लेकिन जब हाथी उनके वाहन की तरफ आने लगा तो वे भी वाहन छोड़कर पहाड़ी की ओर भाग गये।
वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप
वन कर्मियों ने आनन-फानन हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी प्रकार हाथी को जंगल की तरफ भगाया। त्रिवेंद्र के वहां से गुजरने तक वन कर्मियों की सांसें अटकी रहीं। दुगड्डा के रेंज अधिकारी प्रदीप डोबरियाल का कहना है कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच का इलाका शिवालिक हाथी कोरिडोर क्षेत्र में आता है। इसलिए यहां अक्सर हाथी निकलते रहते हैं।
संगठन चाहेगा तो लड़ूंगा लोक सभा चुनाव
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद सीधे गढ़वाल भ्रमण पर निकले त्रिवेंद्र ने कहा कि यदि संगठन व केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तो वह गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे बोले कि वे संगठन के सच्चे सिपाही हैं, जो भी आदेश होगा उसका वे पालन करेंगे। गुरुवार को कोटद्वार के पनियाली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। https://sarthakpahal.com/
गोमुख को पवित्र किए बिना गंगा स्वच्छ नहीं हो सकती
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बिना गोमुख को पवित्र किए गंगा कैसे स्वच्छ हो सकती है। वर्तमान में भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के बचाय खुद की एजेंसियों पर भी भरोसा रखना चाहिए।