पीएनबी की पटेलनगर शाखा में 70 हजार की धोखाधड़ी का मामला
देहरादून। पीएनबी की पटेलनगर शाखा में 70 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने बैंककर्मियों पर संदेह जताते हुए 22 मई को मुकदमा दर्ज कराया है। देहरादून के भंडारी बाग निवासी गणेश सिंह का कहना है कि उसने 70 हजार का चेक पीएनबी के ड्राप बाक्स में डाला था, लेकिन ये चेक हरिद्वार में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की एक शाखा में कैश करवाकर धोखाधड़ी की गयी है।
सीसीटीवी कैमरे का खेल आया सामने
पुलिस के अनुसार पीएनबी की पटेलनगर शाखा में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन जिस ड्राप बाक्स में गणेश सिंह ने चेक डालने की बात कही जा रही है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे की नजर नहीं है। जबकि आसपास का कमरा सब सीसीटीवी कैमरे में हैं। दूसरी ओर इस चेक हरिद्वार स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की जिस शाखा से कैश करवाया गया वहां भी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे खराब मिले।
बैंक मैनेजर ने दी सफाई
बैंक मैनेजर बीके कनौजिया का कहा कि सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि गणेश सुबह करीब 9.36 बजे बैंक पहुंचता है। जबकि बैंक 10 बजे खुलता है। गणेश ने ड्राप बाक्स में चेक डाला या नहीं, ये कैमरे में नहीं दिखाई दिया। उनका कहना है चेक बेयरर था। चेक को एकाउंटपेई करके देना चाहिए था। पुलिस अपनी जांच में जुटी है।
गणेश सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा
गणेश सिंह भंडारी बाग ने तहरीर दी कि वह इलेक्ट्रानिक्स का काम करता है। 26 अप्रैल को पीएनबी पटेलनगर के ड्राप बाक्स में उसने 70 हजार का चेक डाला था। कई दिन तक जब चेक कैश नहीं हुआ तो उन्होंने बैंक में संपर्क किया। बैंक से पता चला कि चेक हरिद्वार लक्सर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा में कैश हुआ है। उनका कहना है बैंक के किसी कर्मचारी ने चेक ड्राप बाक्स से निकालकर पैसे निकाले और हड़प लिये।