प्रदेश की सत्ता की धुरी बनने को बेताब है चंपावत

चंपावत। प्रदेश की सत्ता की धुरी बनने को चंपावत पलक पांवड़े बिछाकर इंतजार कर रहा है। हाटकेक चंपावत सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कुछ चार प्रत्याशियों की तकदीर आज ईवीएम में शाम पांच बजे तक बंद हो जाएगी। इस सीट पर सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
प्रदेश की सत्ता धुरी बने चंपावत के 96213 मतदाता शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर देंगे। इनमें 50171 पुरुष और 46042 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। सुबह सात बजे से ही लोग खासकर महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधजकर अपना मत देने मतदान केंद्र पर पहुंच चुकी थीं। सुबह 11 बजे तक 33.96 फीसदी मतदान हुआ है। शुरुआती दो घंटे में 18 फीसदी वोट पड़े थे।
सीएम धामी और निर्दलीय गड़कोटी नहीं डाल सकेंगे वोट
भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में अपना मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सीएम धामी का नाम खटीमा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी और सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट ने चंपावत जीआईसी में मतदान किया। निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं डाल पाये, क्योंकि उनका नाम पिथौरागढ़ सीट में दर्ज है।
कनल गांव बूथ में महिला वोटर पारंपरिक परिधान में मत डालने पहुंची। उपचुनाव को लेकर महिलाओं में खूब उत्साह देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री धामी टनकपुर वन विश्रामगृह बूथ पहुंचे। यहां पर उन्होंने युवा मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया। एक दिव्यांग मतदाता गिरीश चंद्र जोशी छह किलोमीटर किसकोट से मौराडी तक बाइक से वोट डालने पहुंचा।