उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

बुधवार रात तेज रफ्तार मर्सिडीज ने फुुुुटपाथ पर जा रहे लोगों की कुचला, 4 की मौत, 2 घायल

Listen to this article

देहरादून, 12 मार्च। मर्सिडीज कार हादसा देहरादून के राजपुर और साईं मंदिर के बीच बुधवार रात हुआ. अपना काम पूरा करके मजदूर अपने ठिकाने की ओर जा रहे थे कि तभी बेकाबू मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर चढ़कर उन्हें रौंद दिया. चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इतना बड़ा हादसा करने के बाद भी मर्सिडीज के ड्राइवर ने कार को नहीं रोका.

इसके बाद उसने इस दुर्घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े स्कूटर को भी जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटर पर बैठे दो युवक घायल हो गए. इसके बाद चालक मर्सिडीज को वहां से फर्राटे से भगा ले गया. पता चला है कि कार चंडीगढ़ नंबर की है. देहरादून पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे ट्रेस करने में लगी है. मर्सिडीज कार हादसे में मारे गए चारों लोगों की शिनाख्त हो गई है. इनमें चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

हादसे में मारे गए लोगों के नाम- मंशाराम पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष, रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष
बलकरण पुत्र नौमीलाल, निवासी जगजीतपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष, दुर्गेश, निवासी गोरिया रुदौली, जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश।

मजदूरी करके लौट रहे थे श्रमिक
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग शिवम नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी और मिस्त्री का काम करते थे. बुधवार रात साइट से काम खत्म करके ये लोग अपने डेरे पर लौट रहे थे, तभी रेज रफ्तार मर्सिडीज ने इनकी जान ले ली. ये मजदूर देहरादून के कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे.

मर्सिडीज कार हादसे में घायलों के नाम
धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तर प्रदेश. हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून, मो. शाकिब पुत्र मो. जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपट्टी, जिला सीतामढ़ी, बिहार. हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट साईं मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया काले रंग की मर्सिडीज ने किया हादसा
दुर्घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिस कार से ये भीषण हादसा हुआ वो काले रंग की मर्सिडीज थी. उस पर चंडीगढ़ का नंबर था. साईं मंदिर के नजदीक अचानक कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ी और मजदूरों को रौंद दिया. इसके बाद भी कार नहीं रुकी और थोड़ा आगे स्कूटर पर बैठे दो लोगों को भी टक्कर मारी और तेज रफ्तार से निकल गई.

राजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस कार और ड्राइवर का पता लगाने में जुटी हुई है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। साथ ही जिले के सभी बॉर्डर पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही फरार कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है। बताया कि चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार से हादसा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button