सेना जल खरीदकर सैन्य परिवार की मदद कीजिए

नई दिल्ली। यात्रा करते समय या खरीदारी करते समय सेना जल की मांग कीजिये। यह सेना जल लगभग सभी जगहों पर फुटकर और थोक में भी उपलब्ध है। आर्मी वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडियन आर्मी ने सेनाजल की शुरुआत की है। इसकी शुरुआत स्वर्गीय जनरल विपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने की थी। यह पैक आधा लीटर और एक लीटर में उपलब्ध है। आधा लीटर की कीमत 6/- और एक लीटर 10/- मात्र में उपलब्ध है।
बाजार में पैकेज्ड पीने के पानी के कई ब्रांड मौजूद हैं। एक लीटर पानी के लिए देशी विदेशी कंपनियां 10 से 60 रुपये तक ग्राहकों से वसूल रही हैं। ऐसे में एडब्ल्यूडब्ल्यूए ने सेना जल के नाम से पैकेज्ड पीने के पानी की बोतल बाजार में उतारी है। खास बात यह है कि सेना जल की एक बोतल की कीमत मात्र छह रुपये है।
अन्य कंपनियां 20 रुपये प्रति लीटर पर पानी बेच रही हैं। इसकी बिक्री से अर्जित लाभ को सैन्य कल्याण समिति को भेजा जाता है। शहीद सैनिक परिवारों और उनके बच्चों की शिक्षा पर पैसा खर्च होता है। सेना का पानी भारतीय सेना द्वारा निर्मित है। इस उपक्रम में सभी सैनिक पत्नियां ही कार्य करती हैं। इसलिए टेलीविजन या किसी भी मीडिया द्वारा कोई समाचार या प्रचार नहीं किया जाता है। सेना के पानी को कम दर पर बेचने का यह एक कारण है। इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि इसका कोई प्रचार-प्रसार पर व्यय नहीं होता है।
जब भी पैक्ड पेयजल खरीदना हो, तो दुकानदार/विक्रेता से सेना जल (सेना का पानी) ही मांगें। भारतीय सेना को समर्पित। अगर आप सेना का जल खरीदते हैं तो एडब्ल्यूडब्ल्यूए के जरिए सैनिकों के परिवार की मदद करेंगे। रुकें नहीं, शर्माएं नहीं, जम के शेयर करें, क्योंकि कुछ दायित्व हमारे भी है, उनके लिए’। जय हिंद जय जवान