
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत और रितेश ने बिग बॉस 15 में ग्रैंड एंट्री मारी थी, मगर कुछ ही दिन बात यह खबर छनकर आई थी कि राखी सावंत के पति रितेश फेंक हैं और वह शो में कैमरामेन की नौकरी करते थे। बाद में मेकर्स ने मिर्च-मसाला लगाने के लिए राखी का पति बनाकर उन्हें शो में भेज दिया। इस बात में कितनी सच्चई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एक न्यूज पोर्टल के अनुसार रितेश की पत्नी बिहार में रहती है और उनका अभी तलाक नहीं हुआ है। इसके अलावा उनके बेल्जियम में रहने वाली बात भी झूठी है।
राखी ने साल 2018 में रितेश से शादी की थी, लेकिन इतने सालों तक किसी ने भी उनके पति को नहीं देखा था। न किसी शो में ना कभी सोशल मीडिया पर। आज तक राखी के पति कभी किसी के सामने भी नहीं आए थे। ऐसे में लोगों को ये शक होने लगा था कि क्या वाकई राखी ने शादी की भी है या वो यूं ही झूठ बोलती हैं। पर लोगों के शक को इस बार राखी और रितेश ने झूठा साबित तब किया जब दोनों ने एक साथ में बिग बॉस एंट्री मारी।