स्कूल की बाथरूम की छत गिरने से तीसरी क्लास के छात्र की मौत, तीन बच्चे घायल

चंपावत। स्कूल की बाथरूम की छत टूटकर गिरने से विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा तीन के छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। हादसे में तीन बच्चे और भी घायल हुए हैं। हादसे की खबर सुनते ही अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस की टीम घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी है।
जानकारी के अनुसार चंपावत में गुरुवार सुबह पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत गिर गयी, जिस कारण तीसरी क्लास में पढ़ने वाला छात्र चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके अलावा सोनी पुत्र श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और छात्रा शगुन पुत्री श्याम सिंह हादसे में घायल हो गये हैं। हादसे की खबर जैसे ही गांवों में परिजनों तक पहुंची, अभिभावक भागते-भागते स्कूल पहुंचे। विद्यालय में इस हादसे में कई बच्चे डर गये हैं, कईयों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी है। हादसे में दो बच्चे घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद डीएम नरेंद्र भंडारी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
अपनी बच्चे का शव देख मृतक की मां सुध-बुध खो बैठी। वह एकटक अपनी फटी-फटी आंखों से मासूम बच्चे की लाश निहारती रह गयी। अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों की ऐसी दुर्दशा देखकर अभिभावकों का गुस्सा चरम पर है। डीएम ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिये हैं। https://sarthakpahal.com/