
यमकेश्वर, 14 फरवरी। अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति को फिलहाल कुर्क नहीं किया जा सकेगा। यमकेश्वर एसडीएम की जांच में पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित भूमि की खरीद को सही पाया गया है। एसडीएम ने अपनी जांच में कहा है कि गंगा भोगपुर स्थित वन भूमि पुलकित आर्य ने सही तरीके से खरीदी है। लिहाजा, इसे कुर्क किया जाना संभव नहीं है।
पौड़ी जिला प्रशासन के अनुसार, गंगा भोगपुर स्थित पुलकित आर्य की भूमि 0.334 हेक्टेयर है। जिसकी कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपए आंकी गई है। अब इस मामले में डीएम आशीष चौहान ने पौड़ी पुलिस को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. वहीं, पौड़ी प्रभारी एसएसपी जया बलोनी ने कोटद्वार कोतवाल को संपति अर्जित किए जाने के कारणों को स्पष्ट करने के लिए दोबारा जांच करने को कहा है।
पुलिस ने जांच में बताई थी अवैध संपत्ति
इससे पहले पौड़ी पुलिस ने बीते 6 फरवरी 2023 को हरिद्वार और पौड़ी जिले में अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पौने 3 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किए जाने की संस्तुति की थी। पुलिस जांच में बताया गया था कि मुख्य आरोपी ने गिरोह बनाकर 2 करोड़ 82 लाख 83 हजार 615 लागत की अवैध संपत्ति अर्जित की है। जिसके बाद पुलिस ने हरिद्वार और पौड़ी जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज कर अवैध संपत्ति को कुर्क किए जाने की संस्तुति की थी।
कोटद्वार के कोतवाल को सौंपी गयी थी जांच
इस मामले की जांच कोटद्वार के कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। वहीं, पुलिस ने इस मामले में विस्तार से जांच कर पाया था कि यमकेश्वर तहसील में गंगा भोगपुर स्थित वन भूमि पर कब्जा कर वनंत्रा रिजॉर्ट बनाया गया है। जिसकी सरकारी दर से कुल लागत 1 करोड़ 6 लाख 88 हजार आंकी गई। पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद तत्कालीन डीएम ने मामले की जांच एसडीएम यमकेश्वर को सौंपी थी।
अब यमकेश्वर एसडीएम की जांच में संबंधित भूमि की खरीद को सही पाया गया है। एसडीएम ने डीएम को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि यह संपंति सही तरीके से खरीदी गई है, जिसे कुर्क किया जाना संभव नहीं है। जांच में उन्होंने कहा कि भूमि के गैंगस्टर या विचाराधीन अपराध में खरीद नहीं पाया गया है। बता दें कि अंकिता हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में लोगों में कड़ी नाराजगी देखने को मिली थी। जिसके बाद आरोपी की संपत्ति जांच करने की मांग उठी. जिस पर यह जांच चल रही है।
क्या बोले पौड़ी डीएम आशीष चौहान?
पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने बताया कि पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर में संपत्ति की जांच यमकेश्वर एसडीएम से करवाई गई है। जांच में 0.334 हेक्टेयर भूमि को आरोपी की ओर से सही तरीके से खरीदना पाया गया है। जिसके चलते संपत्ति को कुर्क किया जाना संभव नहीं है. मामले में पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है. वहीं, प्रभारी एसएसपी जया बलोनी ने बताया कि इस मामले की जांच कोटद्वार कोतवाल से करवाई गई थी. कोतवाल को संपत्ति अर्जित किए जाने के कारणों को स्पष्ट करने के लिए दोबारा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। https://sarthakpahal.com/
पूरे मामले में कई एसडीएम ने जांच की। साथ ही पुलिस भी संपत्ति की जांच अभी कर ही रही है। हालांकि, पुलकित आर्य की संपत्ति फिलहाल कुर्क नहीं हो पाएगी।
आशीष चौहान, जिलाधिकारी, पौड़ी