उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

सत्ता का दुरुपयोग नहीं करेगी बीजेपी, तो कांग्रेस बहुमत से जीतेगी निकाय चुनाव : करन माहरा

Listen to this article

अल्मोड़ा, 16 जनवरी। निकाय चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार तेज होने लगा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रदेश में बड़ी जीत का दावा किया.अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने निकाय चुनाव में बहुमत से जीत का दावा किया. उन्होंने बीजेपी की राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया तो कांग्रेस बहुमत से जीतेगी.

हरिद्वार में बीजेपी का असली चेहरा सबने देखा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सत्ता क्या करती है यह हरिद्वार के चुनाव में सभी ने देखा है. मंगलौर के चुनाव में जिस तरह की हरकत हुई, उसे मीडिया ने दिखाया. मीडिया के दबाव में कांग्रेस उस चुनाव को जीत पाई. मीडिया अगर उसे नहीं दिखाती तो वह चुनाव बदल सकता था. प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि अगर बीजेपी इस तरह की हरकत नहीं करेगी तो कांग्रेस बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास चुनाव में जाने के लिए कोई मुद्दे ही नहीं हैं. बीजेपी लैंड जिहाद, मजार जिहाद और ‘बटोगे तो कटोगे’ की बात कहते हुए जनता के बीच जा कर भ्रमित करने में लगी है. जिसे अब जनता समझ चुकी है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए भाजपा बेपरवाह
भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है, यह प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों से स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनाव में सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सुरक्षा सहित स्थानीय मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रही है. इस दौरान भाजपा के नेता अजीत कार्की, भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे अजीत कार्की ने कांग्रेस पर आस्था जताते हुए पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष की ओर तो हर कोई जाता है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी को छोड़ विपक्षी दल में सच्चे लोग ही शामिल होते हैं. अजीत कार्की का कांग्रेस का हाथ थामना इस बात का सबूत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button