
देहरादून, 11 अगस्त। राजधानी देहरादून में रविवार देर रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश सोमवार शाम तक जारी रही, जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। करीब 14 घंटे की बारिश ने आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। शहर की सड़कों से लेकर कालोनियों तक जलभराव हो गया है, जबकि नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। मसूरी पास जंगलों में बादल फटने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से देहरादून के नदी-नालों में सैलाब उमड़ पड़ा और सड़कों पर नदियां बहने लगीं। रिस्पना-बिंदाल समेत तमाम नदियां सड़काें तक उफान पर आ गईं।
आईटी पार्क चौक से लेकर सड़कों पर बही नदी
रायपुर विस क्षेत्र के आईटी पार्क चौक से लेकर डांडा लखौंड और आईटी पार्क से सटे स्वास्थ्य महानिदेशालय को जाने वाली रोड बारिश के चलते नदी बन गई। सड़क में इतना पानी बहने लगा कि दोपहिया वाहन भी निकल नहीं पाए। चौपहिया वाहनों को यहां पर रुकना पड़ा। इसके अलावा आईटी पार्क से सटे बिजली घर में पानी घुस गया। बिजली घर से जाती सड़कें तालाब बन गईं। एक वर्ष पहले लोनिवि के स्तर पर भारी भरकम बजट से आईटी पार्क चौक पर नाले ऊपर पुल बनाया गया था, ताकि नाले के उफान में आने से सड़क में आने से पानी को रोका जा सके, लेकिन इस पुल का भी शायद फायदा नहीं पा रहा है। आइटी पार्क के पास सहस्त्रधारा रोड पर भारी मात्रा में बरसाती पानी बहने लगा और रपटे पर आवाजाही प्रभावित हो गई। इस दौरान कई दुपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो गए। दो महिलाएं पानी के तेज बहाव में कई मीटर तक बह गईं, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया।
कई मकान ढहे, पुश्ते भी नदी में समाए
रायपुर रोड ईश्वर विहार के पास पुल से लगा पुश्ता नदी में बह गया। सेरकी सिल्ला मार्ग आपदा की भेंट चढ़ गया। दीपनगर में रिस्पना नदी से सटा पुश्ता ढहने से चार मकानों को नुकसान हुआ है। एमडीडीए काॅलोनी और शिवलोक काॅलोनी में पुश्ता ढहने से मकानों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, तरला आमवाला में बारिश से सड़क टूट गई है। आमवाला नदी का जलस्तर बढ़ने से पुश्तों को नुकसान की सूचना है। एमडीडीए रोड दीपलोक कॉलोनी में हाईटेंशन बिजली का खंभा तिरछा हो गया है। तपोवन नाला उफान पर आने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। यहां पर करीब पांच गायें बहने की सूचना है। मोहिनी रोड संजय कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी घुस गया। मोहिनी रोड स्थित दुर्गा शिव मंदिर में घुसा बारिश का पानी और मंदिर में हुआ कीचड़। बलवीर रोड मार्ग में रिस्पना के बहाव से सड़क टूट गई।
मालदेवता क्षेत्र में भी हालात गंभीर हैं। भारी बारिश से नदी ने रौद्र रूप ले लिया है और आसपास के लोगों को खतरा पैदा हो गया है। यहां स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार ढह गई, हालांकि छुट्टी के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। सीतापुर और सरकार गांव में नदी व गदेरे के उफान से भारी भू-कटाव हुआ और पैदल मार्ग बह गए। लगातार हो रही बारिश से पूरे दून में चारों ओर पानी-पानी हो गया है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन हालात सामान्य होने में समय लग सकता है।
मेयर ने नगर निगम के अफसरों को जलभराव की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। बताया, उनकी कई टीम शहर में जलभराव से निपटने के लिए मौके पर ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रही है। मेयर ने नदियों और नालों व खालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान में जाने के निर्देश दिए हैं। शहर में भारी बारिश में हुए नुकसान की सूचना पर मेयर सौरभ थपलियाल ने सुबह से शाम तक वार्ड के पार्षदों संग शहर की कई जगहों पर निरीक्षण किया और अफसरों को निर्देशित कर राहत कार्य करने के लिए कहा।