उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

मदद के लिए अभी भी भटक रहे हैं योगी के गुरु सत्यप्रसाद बड़थ्वाल

Listen to this article

यमकेश्वर। मदद के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु सत्यप्रसाद बड़थ्वाल दर-दर भटक रहे हैं। सिमालू गांव तक एक अदद सड़क बनाने के लिए शासन-प्रशासन के दफ्तरों से लेकर पीएमओ आफिस तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का अभी तक किसी के पास संतोषजनक हल नहीं है।

पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक में स्थित है सिमालू गांव
पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक में सिमालू गांव है। यहां करीब 10 परिवार रहते हैं, जो पैदल ही आवाजाही करते हैं। कौडियाला-ब्यासघाट का 2006 में सर्वे हुआ था। योगी के गुरु सत्यप्रसाद बड़थ्वाल ने श्रीनगर के तत्कालीन अधिशासी अभियंता से सड़क बनाने को लेकर पत्राचार भी किया था। सर्वे में सड़क सिमालू गांव होते हुए महादेवचट्टी तक जानी थी, लेकिन सड़क को सिमालू गांव के बजाय दाबड़ गांव की ओर मोड़ दिया गया, जिस कारण यह गांव आज भी सड़क मार्ग से वंचित है।

प्रधानमंत्री कार्यालय भी भेजा था पत्र
सड़क बनाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा गया था। केंद्र की तरफ से 14 जुलाई 2018 को राज्य के मुख्य सचिव को सड़क निर्माण के लिए आदेश जारी भी किये गये थे, लेकिन चार गुजर जाने के बावजूद सिमालू गांव के लिए सड़क अभी भी सपना ही साबित हुई है। मदद के लिए बढ़े हाथ अब भी खाली हैं। 3 मई को बिथ्याणी में जब योगी आदित्यनाथ का तीन दिवसीय कार्यक्रम था तो उसमें योगी ने गुरुजनों को सम्मानित किया था, उनमें सत्यप्रसाद बड़थ्वाल भी शामिल थे। उनसे मुलाकात के दौरान उन्होंने सिमालू गांव के लिए सड़क और सिंगताली मोटरपुल का निर्माण कराने की बात कही थी। सिंगताली पुल का 15-16 करोड़ का बजट पास हो चुका है।

फिलहाल ऐसा कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो संबंधित विभाग से इसकी जांच करवाकर जानकारी प्राप्त करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
प्रेम सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, लैंसडाउन

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button