नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने दरवाजे पर बुलडोजर देख किया सरेंडर

गोरखपुर। नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म के पांचवें आरोपी ने घर के सामने बुलडोजर देखकर डर के मारे कोर्ट पहुंचा और कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
गोरखपुर के सुसम्ही जंगल में किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाला पांचवां आरोपी सिकरी गांव का लवकुश पासवान पर पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद घर छोड़कर फरार हो गया था। तीन दिन से पुलिस उसकी तलाश में छाप मार रही थी, मगर वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।
आखिरकार शनिवार सुबह थाना प्रभारी आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गये। जैसे ही बुलडोजर आरोपी के घर पर पहुंचा, आरोपी डर के मारे सीधे कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है।
जानकारी के अनुसार 27 जून को कक्षा 9 की छात्रा अपनी कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर के साथ जंगल गई थी। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर जंगल सिकरी गांव के पांच युवकों ने किशोर की पिटाई कर उसे भगा दिया और छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, चौथा वकील पासवान रात को पकड़ा गया था और पांचवां लवकुश पासवान फरार हो गया था, जिसने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
घटना के बाद एक बात सामने आई कि भोलू उर्फ विशाल यादव ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए बात करने का दबाव बनाया था। उसने कहा था कि अगर बात नहीं करोगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा। पुलिस ने मोबाइल बरामद कर चेक किया तो उसमें वीडियो नहीं मिला। एहतियातन मोबाइल फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।