
थत्यूड़ (टिहरी)। शपथ लेने जा रहे नवनिर्वाचित प्रधान की कार के ऊपर चट्टान गिरने से मौत हो गयी, जबकि कार में सवार तीन और लोगों को हल्की चोटें आई। बुधवार सुबह की बारिश प्रधान के लिए आफत बनकर बरसी। अलगाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने के कारण टटोर के नवनिर्वाचित प्रधान की कार चकनाचूर हो गयी।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। जौनपुर ब्लाक के ग्राम टटोर के नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह (50) पुत्र पंचू राम कार से बुधवार सुबह थत्यूड़ ब्लाक कार्यालय शपथ लेने जा रहे थे। कार में गांव के ही चालक अर्जुन सिंह पुत्र गुलाब सिंह और पास ही के गांव मुनोगी की पुष्पा देवी (45) पत्नी सुंदर सिंह और उनकी बेटी नीतू (20) भी सवार थे।
सूचना पर पुलिस, राजस्व पुलिस और 108 सेवा के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी हो गयी। जबकि दुर्घटना में मृत नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मसूरी भेजा गया है। ग्राम प्रधान अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गये हैं।
आठ दिन में मिट्टी में मिल गयी खुशियां
प्रताप सिंह आठ दिन पहले ही टटोर गांव के प्रधान निर्वाचित हुए ते। टटोर गांव में प्रधान का पद रिक्त चल रहा था। उप चुनाव में 29 को प्रताप सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया था। प्रधान बनने के बाद परिवार में खुशियों का माहौल था। सुबह-सुबह प्रताप सिंह प्रधान पद की शपथ लेने हंसी खुशी घर से निकले थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। गांव से 25 किमी दूर पहुंचे ही थे कि कार के ऊपर मौत बनकर बोल्डर गिरने से उनकी जिंदगी समाप्त हो गयी।