क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

दामाद के साथ भागी सासू मां, तीन महीने पहले हुई थी बेटी की शादी

Listen to this article

कपूरथला (पंजाब)। दामाद के साथ सासू मां के भाग जाने की खबर सामने आयी है। पंजाब के कपूरथला जिले के एक गांव की 40 वर्षीय महिला और पांच बच्चों की मां अपने दामाद के साथ फरार हो गयी। बेटी की शादी को अभी मात्र तीन महीने ही बीते हैं। पांच दिन पहले ही जंवाई राजा ससुराल आए थे, जो अपनी सास को लेकर ही फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार कपूरथला जिले के एक गांव की रहने वाली युवती का विवाह गुरदासपुर के एक गांव के युवक से हुआ था। पांच दिन पहले दामाद ससुराल आए तो सासू मां उनके साथ फरार हो गयी। नवविवाहिता ने गुरदासपुर के पुराना शाला थाने में मां और देवर ने अपने भाई के खिलाफ शिकायती पत्र दाखिल किया है। नवविवाहिता और उसके देवर के अनुसार फरार युवक विदेश जाने की कोशिश में है।

आने-जाने में हुई थी सास-दामाद में दोस्ती
नवविवाहिता और उसके देवर का कहना है कि वह कई बार सास के साथ बाहर आता-जाता रहता था। इस कारण सास और दामाद की दोस्ती हो गयी, जो धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गयी। इसका पता घर वालों को तब चला जब पांच दिन पहले युवक अपने ससुराल आया और पासपोर्ट बनवाने के बहाने अपनी सास के साथ कहीं फरार हो गया। सभी रिश्तेदारों और अन्य संभावित ठिकानों पर ढूंढने के बाद भी सास और दामाद को कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पांच बच्चों की मां है 40 वर्षीय महिला
40 वर्षीय महिला के पांच बच्चे हैं। थाना पुराना शाला के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने शिकायत की पुष्टि की है और बताया कि उक्त मामला उनके संज्ञान में आया है। फरार सास और दामाद की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। दोनों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button