कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच अनारक्षित ट्रेन आज से शुरू

कोटद्वार। कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच अनारक्षित ट्रेन आज से शुरू हो रही है। रेलवे ने दैनिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नजीबाबाद और कोटद्वार के बीच प्रतिदिन अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन आज से कोटद्वार और नजीबाबाद रूट पर शुरू हो रही है। यह ट्रेन नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच केवल सनेह स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच यात्रियों को रेल यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिदिन अनारक्षित ट्रेन नौ जुलाई से चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन नं. 04389 सुबह 11.25 बजे नजीबाबाद से चलकर 11.45 सनेह रोड पहुंचेगी, जहां दो मिनट विश्राम के बाद 11.49 सनेह से चलकर 12.15 बजे कोटद्वार स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, कोटद्वार से दोपहर 12.55 बजे चलकर 1.50 बजे नजीबाबाद पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका लाभ कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच चलने वाले दैनिक यात्रियों को मिलेगा।
मसूरी और गढ़वाल एक्स. का कोटद्वार से संचालन की मांग
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोविड महामारी के दौरान लाकडाउन से अब तक बंद पड़ी दिल्ली और कोटद्वार के बीच चलने वाली मसूरी एवं गढ़वाल एक्सप्रेस के पुन: संचालन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय को पत्र भेजा है। लाकडाउन के दौरान स्थगित इन ट्रेनों को दोबारा संचालित करने की मांग की है। उनका कहना था कि इन ट्रेनों का संचालन न होे से क्षेत्रवासियों के साथ गढ़वाल आने वाले पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कोटद्वार से मसूरी एवं गढ़वाल एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने का आग्रह किया है।