दून के रायपुर में दो मासूम बेटियां बरसाती नाले में बहीं, एक शव बरामद

देहरादून। दून के रायपुर के आमवाला तरला में दो मासूम बेटियां बरसाती नाले में बह गयी हैं, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। इस समय पूरे प्रदेश में बरसाती नाले अपने असली रूप दिखा रहे हैं।
आज बुधवार को देहरादून के रायपुर के आमवाला तरला इलाके में पानी के तेज बहाव में दो मासूम बच्चियां बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एक बच्ची एसडीआरएफ को अचेतावस्था में मिली, जिसे इलाज के लिए हीलिंग टच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी बच्ची की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम लापती बच्ची की तलाश में लगातार जुटी हुई है, साथ ही ग्रामीण भी बच्ची को नाले में तलाशने की कोशिश में जुटे हैं।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ और एसपी सिटी ने परिजनों को ढांढस बंधाया। बच्चियों के बहने की सूचना मिलते ही मौके पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बरसाती नाले में दो मासूम बच्चियों के बहने से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। एसडीआरएफ और पुलिस के साथ लोग भी बच्ची को नाले में तलाशने में जुटे हैं।
नाले में अचानक तेज़ पानी आने से उसमें दो बच्चियां रचना (8) और खुशी (7) बह गई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि नाले में बारिश के बाद पानी का बहाव बहुत तेज हो गया था। टीम ने सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है। दूसरी बच्ची की तलाश की जारी है।