कुत्ते ने बच्चे को काटा, देखती रही महिला, नगर निगम ने लगाया जुर्माना, देखें वीडियो

नई दिल्ली। कुत्ते ने लिफ्ट में स्कूल जाते बच्चे को काट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक महिला का पालतू कुत्ता बच्चे को काट लेता है। बच्चा दर्द से कराहता रहता है, लेकिन बेदम महिला चुपचाप लिफ्ट में खड़ी रहती है।
गाजियाबाद में चार्ल्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते को ले जा रही थी। तभी लिफ्ट में मौजूद एक स्कूल के बच्चे को कुत्ता काट देता है। महिला दर्द से कराहते बच्चे को संभालने या पूछने के बजाय चुपचाप खड़ी रहती है। पत्थरदिल महिला का दिल क्या पसीजना था। बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ नंदग्राम में केस दर्ज कर लिया है। देखें वीडियो
महिला को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस
बच्चे के पिता द्वारा महिला के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस महिला को गिरफ्तार भी कर सकती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोसाइटी के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। नगर निगम ने कुत्ते की मालकिन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है।
गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस के मुताबिक, राजनगर एक्सटेंशन में चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में हुई घटना का वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जहां एक कुत्ते ने अपने मालिक की मौजूदगी में एक बच्चे को काट लिया। बच्चे के पिता की शिकायत पर नंदग्राम थाना में मामला दर्ज किया गया है। https://sarthakpahal.com/
दर्द से कराहता देख भी नहीं पसीजा महिला का दिल
बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता है और जिस वक्त यह घटना हुई वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। जब बच्चे को कुत्ता काटता है तो वह दर्द से कराह उठता है। दर्द के कारण बच्चा सही से पैर भी जमीन पर नहीं रख पा रहा है, वह लंगड़ाते हुए चिल्ला रहा है, मगर पास खड़ी महिला चुपचाप लिफ्ट में खड़ी रहती है।
बच्चे ने मां को घटना के बारे में बताया
जब बच्चा घर जाता है तो वह अपनी मां को घटना के बारे में बताता है। वहीं, जब बच्चे के पिता सोसाइटी में पहुंचते हैं तो वह महिला अपने पालतू कुत्ते को सोसाइटी में टहला रही थी। जब महिला से उन्होंने इस बारे में बात की तो महिला ने कोई जवाब नहीं दिया और अपने फ्लैट में चली गयी।
इसी महिला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है आप भी देखिये