उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

स्कूल जा रहे शिक्षकों की कार नाले में बही, बाल-बाल बची जान

Listen to this article

रामनगर। स्कूल जा रहे शिक्षकों की मारुति कार यूके 19ए 3215 नेशनल हाईवे 309 रामनगर-मोहान मार्ग पर धनगढ़ी नाले में बह गयी। कार में चार शिक्षक सवार थे। अन्य वाहनों में सवार लोगों ने उन्हें बचाया। तेज बहाव के कारण कार काफी दूर तक बहती चली गयी। अभी कुछ दिन पहले पंजाब के पर्यटकों की कार बरसाती नाले में बह गयी थी, जिसमें 9 लोगों की जान चली गयी थी।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि नेशनल हाईवे 309 पर धनगढ़ी नाला मंगलवार को उफान पर आ गया। इसी समय मारुति कार यूके19ए-3215 में में सवार स्कूल जा रहे देवकी रावत निवासी कोटद्वार, सुरेश चंद्र जोशी निवासी दुर्गापुरी, विमला शर्मा निवासी टेड़ा रोड रामनगर और आयुषी ग्रोवर निवासी गिरिताल (काशीपुर) कार सहित बह गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें बचा लिया। कार सुरेश जोशी चला रहे थे।

पांच जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट
देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अगले 224 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पांच जिलों में बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिबाज से सतर्क रहना होगा।

डीएम ने दी अलर्ट रहने की चेतावनी
भारी बारिश को देखते हुए डीएम डा. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिये हैं। उन्होंने एसडीएम को निर्देशिय किया है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहें। आपदा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button