देहरादून में सिनर्जी अस्पताल के एमडी से सवा करोड़ की धोखाधड़ी

देहरादून। देहरादून में सिनर्जी अस्पताल के एमडी से संपत्ति बेचने के नाम पर एक करोड़ 20 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिनर्जीअस्पताल के एमडी कमलकांत गर्ग की मुलाकात 2016 में विजय पार्क निवासी अमित सेठ, उनकी पत्नी कविता सेठ और अमित सेठ की सास सुमन वासन से हुई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी निरंजनपुर में जमीन है।
देहरादून में इस जमीन का सौदा दोनों पक्षों में एक करोड़, 35 लाख रुपये में तय हुआ था। कमलकांत ने 2016 से 2021 तक एक करोड़ 20 लाख रुपये चेक के माध्यम से अदा किये। 10 जून 2021 को कमलकांत गर्ग के पास विक्रेता पक्ष आया और संपत्ति के संबंध में पहले से ही तैयार एक अनुबंध पत्र दिया। जिसमें अमित सेठ, कविता सेठ और सुमन वासन के हस्ताक्षर थे। कमलकांत ने जब रजस्ट्री करने को कहा तो वह टाल-मटोल करने लगे। रजिस्ट्री न करने पर सुमन वासन को निबंधक कार्यालय से नोटिस भिजवाया गया। निबंधक कार्यालय में उपस्थित होकर वासन ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उसने अनुबंध पत्र पर कोई हस्ताक्षर किए थे।
कमलकांत जब विक्रेता पक्ष से मिले तो उनकी ओर से गाली-गलौज की गयी व जान से मारने की धमकी दी गयी और कहा गया कि जमीन का कुछ हिस्सा मोहम्मद तैय्यब, अनवर अली और मोहम्मद शोएब को बेच दिया गया है।
पटेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी इंचार्ज सनोज कुमार ने बताया कि आरोपी अमित सेठ, कविता सेठ, सुमन वासन, मोहम्मद तैय्यब, अनवर अली और मोहम्मद शोएब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।