
मसूरी, 8 दिसम्बर। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्या नडेला सोमवार को मसूरी पहुंचे। वह अपने बचपन के स्कूल कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी वेवरली स्कूल भी गए और बचपन की यादों को ताजा किया। उन्होंने शिक्षकों और बच्चोंं के साथ फोटो खिंचवाए।
सत्या नडेला के साथ उनकी पत्नी अनुपम नडेला और दो बेटियां दिव्या एवं तारा भी साथ थीं। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर शायमा, मैनेजर सिस्टर सूजी ने उनका स्वागत किया। सत्या नडेला ने वर्ष 1970-1971 में सीजेएम वेवरली स्कूल से प्राइमरी शिक्षा ग्रहण की थी। वर्षों बाद जब वह परिवार के साथ यहां पहुंचे तो स्कूल का शांत परिसर, पुराने कक्ष और परिचित गलियारों ने उनके बचपन की ढेरों यादें ताज़ा की। करीब आधे घंटे तक उन्होंने परिसर में घूमकर अपने विद्यार्थी जीवन को याद किया तथा परिवार के साथ पुरानी स्मृतियां साझा कीं। नडेला के साथ उनकी पत्नी अनुपम नडेला और बेटियां दिव्या व तारा नडेला भी मौजूद रहीं। विद्यालय के शिक्षकों और प्रशासन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
स्कूल के सोशल मीडिया इंचार्ज एवं हाउस मास्टर रितेश के भट्टाचार्य ने बताया की मसूरी आने से पहले ही सत्या नडेला की टीम ने उनसे संपर्क किया था और उनके आने की जानकारी दी थी। वह परिवार के साथ अमेरिका से भारत और फिर मसूरी पहुंचे।
बता दें कि सत्या नडेला के पिता बीएन युगांधर 1962 बैच के आईएएस अफसर थे। वह लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में 1988-1993 में निदेशक के पद पर रहे। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर जॉली जॉन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विश्व की अग्रणी तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला सोमवार को अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंचे। यह दौरा भले ही निजी रहा हो, लेकिन शहरवासियों और विशेषकर उनके पुराने स्कूल कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी वेवरली के लिए यह पल बेहद खास बन गया। इस निजी दौरे के लिए नडेला की टीम ने पहले ही सारी तैयारियां कर रखी थीं।



