
जयपुर। हिंदू लड़की से निकाह करने पर हमें 25 लाख मिलते हैं। जब तेरी बेटी बालिग हो जायेगी तो हम उसे उठा ले जाएंगे। ये धमकी विशेष समुदाय के युवकों ने हिंदू महिला को दी है। राजस्थान में एक बार फिर उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा अंजाम करने की धमकी देने का मामला सानमे आया है।
इससे पहले भी विशेष समुदाय के लोग हिंदू लड़की को दो बार अगवा कर चुके हैं। पुलिस ने अब लड़की को बालिका सुधार गृह भेज दिया है, तब से वह वहीं रह रही है। अब उसकी मां को धमकी दी जा रही है कि तेरी बेटी बालिग हो गयी है, अब हम उसे उठाकर ले जाएंगे। हिंदू लड़की से शादी करने पर हमें 25 लाख रुपये मिलते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता की मां ने थाने में केस दर्ज कराया है। मां ने पुलिस को जानकारी दी कि मेरी नाबालिग बेटी चाकसू इलाके में पढ़ने जाती थी, जहां सलमान पुत्र असलीन और कालू खां उसे आते-जाते परेशान करते थे। एक साल पहले उन्होंने बेटी को अगवा कर लिया था। इसके कुछ बाद आरोपी बेटी को फिर अगवा कर ले गए। मानसरोवर थाना पुलिस ने उसे तलाश किया और अब बालिका गृह भेज दिया। अभी वह वहीं रह रही है।
इसके बाद पीड़िता की मां को फिर धमकी मिली कि तेरा और तेरे पति का उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा अंजाम होगा, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जयसिंहपुरा खोर थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।