हनुमान चालीसा पाठ कर लौटते लोगों पर लाठी-डंडों से हमला

हल्द्वानी। हनुमान चालीसा पर सियासत का नया दौर शुरू हो गया है। हल्द्वानी में हनुमान चालीसा पाठ कर लौटते हुए लोगों पर भीड़ ने हमला कर दिया। बचाने आए लोगों पर भी भीड़ ने पथराव किया और फरार हो गए। हनुमान चालीसा को लेकर देश में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
कल शाम को काठगोदाम थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे तीन युवकों पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। जब ये लोग हनुमानगढ़ी के पास गन्ने का जूस पीने के लिए रुके थे, उसी समय वहां पर करीब 6-7 मोटरसाइकिलों पर सवार दूसरे समुदाय के लोग पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 मिनट बाद ही समुदाय विशेष के एक युवक के फोन करते ही सैकड़ों लोग शीशमहल चौराहे पर इकट्ठा हुए और पत्थरबाजी शुरू हो गयी। उनका आरोप है कि पत्थरबाजी कर रहे लोगों के पास धारदार हथियार, लाठी डंडे और तमंचे भी थे। भीड़ अपने दो साथियों को छुड़वाकर तमंचा लहराते हुए फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर एक पक्ष को लेकर थाने पहुंची।
पुलिस गुस्साई भीड़ से थाने में बात कर ही रही थी कि अचानक थाने के बाहर हल्ला मच गया। कोतवाली का स्टाफ और अधिकारी वहां पहुंचे। लोगों के मुताबिक कुछ लोग भीड़ का हिस्सा बनकर थाने में निगरानी कर रहे थे। सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग में उनको पहचान कर पुलिस के हवाले कर दिया। शहर में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का पता चलते ही मेयर सहित कई लोग काठगोदाम थाने पहंचे। काफी देर तक कहासुनी होने के बाद पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी गयी।
दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। -पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल