उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

बाइक के पीछे बैठे युवक को उठा ले गया बाघ, अधखाए हाथ बरामद

Listen to this article

नैनीताल। बाइक के पीछे बैठे युवक को बाघ झपट्टा मारकर घसीटकर ले गया। वन विभाग की टीम द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में युवक के दो अधखाए हाथ बरामद हो गये हैं। युवक के बाकी शरीर का पता नहीं चल सका है। युवक अपने दोस्त के साथ घूमने आया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल अल्मोड़ा से घूमने के बाद अमरोहा निवासी अफसरुल अपने दोस्त अनस के साथ बाइस से वापस अमरोहा लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर मोहान इंटर कालेज के पास बाघ ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया और बाइक के पीछे बैठे युवक को बाघ घसीटकर कोसी रेंज के घने जंगल में गया। घटनास्थल से 300 मीटर दूरी पर युवक के दो हाथ बरामद हुए।

बाघ के हमले के बाद मोहान के लोगों ने हाईवे एक घंटे तक जाम कर दिया। इस कारण दो किलोमीटर तक जाम लग गया। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खुलवाया और यातायात सुचारू हो सका।

अल्मोड़ा से रामनगर की ओर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जाम में फंस गये। उन्होंने सड़क पर बैठे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बाघ के हो रहे लगातार हमले के बावजूद वन विभाग द्वारा सुरक्षा न देने की शिकायत की। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर बाघ को जल्द पकड़ने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धआमी से फोन पर वार्ता कर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने को कहा।

रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि कोई भी जंगल की तरफ अकेले न निकलें। उन्होंने हिदायत दी कि बाइक सवार रात के समय हाईवे पर न जाएं। उनका कहना था कि क्षेत्र में तीन बाघ घूम रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए टीम जुटी हुई है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button