उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

श्रीनगर से पौड़ी-सतपुली-गुमखाल राष्ट्रीय राजमार्ग को 700 करोड़ स्वीकृत

Listen to this article

श्रीनगर। श्रीनगर से पौड़ी-सतपुली-गुमखाल तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए सरकार ने 700 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए जनता ने भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर से पौड़ी-सतपुली और गुमखाल तक सड़क को चौड़ी करने के लिए जनता की मांग पर भारत सरकार ने श्रीनगर से पैंडुल तक 299 करोड़ और सतपुली से गुमखाल तक 400 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसका टेंडर भी मिल चुका है।

इसके लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्र सरकार और परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 700 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलने से जनता की काफी दिनों से चली आ रही मांग पूरी हो गयी है। अब श्रीनगर-पौड़ी-सतपुली-गुमखाल राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम सुगमतापूर्वक संपन्न हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि जनता की मांग और लोगों की सुविधा और एनआईटी के निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही सड़क के चौड़ीकरण का काम आरंभ कर दिया जायेगा। इसके अलावा श्रीनगर-पौड़ी-सतपुली-गुमखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले अंधे मोड़ों के समाप्त हो जाने पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी।

अदिति केंद्र सभागार में बैठकको संबोधित करते हुए भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली बन्नू ने कहा कि श्रीनगर से गुमखाल तक हाईवे के चौड़ा हो जाने से यातायात की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। वक्ताओं ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के लिए यह प्रमुख राजमार्ग है। आभार व्यक्त करने वालों में भाजपा पौड़ी जिलाध्यक्ष संपत सरल, खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, पूर्व दायित्व धारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, गणेश भट्ट, मातबर सिंह रावत आदि शामिल रहे।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button