
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में अंकित झा नामक युवक गंभीर रूप से घायल है। अंकित के परिवार का आरोप है कि एक वीडियो देखने पर दूसरे धर्म के युवकों ने उस पर हमला किया।
राजस्थान के उदयपुर, महाराष्ट्र के अमरावती और इसके बाद बिहार के सीतामढ़ी में हमले की वैसी ही घटना सामने आई है। विवादित वीडियो देखने को लेकर एक युवक को चाकू से गोद दिया गया। हालांकि पुलिस इसे उससे संबंधित विवाद मानने से इनकार कर रही है घटना 15 जुलाई की बताई जा रही है।
कई बार चाकू से हमला किया
बिहार के सीतामढ़ी की घटना का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक खून से लथपथ नजर आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक पान की दुकान पर खड़ा था, तभी वहां सिगरेट पी रहे एक अन्य युवक से कहासुनी हो गयी। बाद में उक्त युवक अपने साथियों को लेकर आया और भरे बाजार अंकित के ऊपर चाकुओं की बौछार कर दी। अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है।
पुलिसकर्मियों की भूमिका पर उठ रहे सवाल
अंकित झा मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने शिकायत में विवादित महिला का नाम हटाने को कहा। नाम हटाने के बाद ही एफआईआर दर्ज की गयी।
सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश
नानपुर थाने के एचएचओ विजय कुमार राम का कहना है कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। घायल के पिता की शिकायlत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित अंकित ने आरोपियों के नाम बताये हैं, उनकी धरपकड़ की जा रही है।