कक्षा 6 की लड़की से छेड़खानी करने में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर। कक्षा 6 की लड़की से एक निजी स्कूल के प्रबंधक की आफिस में बुलाकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। आरोपी प्रबंधक की हरकत सहमी छात्रा ने स्कूल से घर जाकर मां को बताई। इसके बाद छात्रा के पिता ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही आरोपी मैनेजर साहब को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
शक्ति फार्म क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है। रोज की तरह मंगलवार की सुबह उसकी पुत्री स्कूल गयी थी। स्कूल में प्रबंधक चितरंजन ने उसकी पुत्री को किसी काम का बहाना बनाकर अपने आफिस में बुलाया, जिसके बाद मैनेजर ने गलत नीयत रखते हुए उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी की।
आरोपी मैनेजर की हरकत से बचकर डरी-सहमी छात्रा किसी तरह क्लास रूम मेके बाद घर पहुंची। पीड़िता ने प्रबंधक की हरकत घर जाकर अपनी मां को बताई। जिसके बाद छात्रा के पिता ने मैनेजर चितरंजन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शक्ति फार्म चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी चितरंजन को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रबंधक पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें
जानकारी होने पर चौकी प्रभारी संजीत कुमार मौके पर पहुंच गये और आरोपी प्रबंधक को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले आए। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सोनिका जोशी ने छात्रा के बयान दर्ज किये। पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ पाक्सो एवं आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कुछ अभिभावकोंने कहा कि प्रबंधक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है, बदनामी के डर से अभिभावकों ने मामले को रफादफा कर दिया था।